कासगंज। योगी सरकार की राज्यमंत्री बोलीं, कासगंज की लड़कियों में संस्कारों की कमी।
कासगंज। यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिला सम्मान और सुरक्षा को लेकर अपनी सरकार की जमकर पीठ थपथपाते हैं लेकिन उनकी महिला मंत्री जी महिला सम्मान में कितना आगे हैं, इसकी बानगी शनिवार को कासगंज में देखने को मिली। यूपी सरकार में महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कासगंज कलेक्ट्रेट सभागार में एक ऐसा अजीबोगरीब बयान दिया है, जिसे सुनने के बाद आपको अनुमान हो जाएगा कि महिलाओं के बारे में भाजपा की क्या राय है।
दरअसल शनिवार को कासगंज पहुंची राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने प्रेम संबंधों में घर छोड़ने वाली लड़कियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कासगंज जनपद की लड़कियों में संस्कारों की बेहद कमी है , क्योंकि उनके अभिभावक ध्यान नहीं देते हैं और बाद में उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि हम मीडिया के माध्यम से जनपद के अभिभावकों से अपील करते हैं कि वह अपने बेटों और बेटियों पर ध्यान दें , और उन्हें ऐसा न करने की सलाह दें ताकि आगे वह किसी मुसीबत में न फंसे और अपने लक्ष्य निर्धारण पर ध्यान दे सकें।
इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि वह महिला अपराधों को लेकर गंभीर रहें, उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं के मामलों की जल्द सुनवाई हो और मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई हो , जिससे महिला अपराधों पर लगाम लग सके।
अतुल यादव (रवि)
Initiate News Agency (INA), कासगंज