नालंदा\बिहार। क्षत्रिय पंचायत जनप्रतिनिधि सम्मान
नालंदा\बिहार। बिहारशरीफ के टाउन हॉल में सोमवार को क्षत्रिय पंचायत जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जदयू के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने शिरकत की।
गौरतलब है कि आगामी 18 जून को बापू सभागार हॉल गांधी मैदान पटना में महाराणा प्रताप एवं बाबू कुंवर सिंह के तत्वाधान के मंच में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।जिसमे क्षत्रिय समाज एकता दिखाने का काम करेगा। जदयू नेता संजय सिंह ने कहा कि हमारा सामाजिक खंड खंड में बटा हुआ है। उसको गोलबंद करने के लिए हम लोग निकले हैं। हम लोग पिछले 27 तारीख से 46 डिग्री तापमान में पूरे बिहार का भ्रमण कर अपने समाज को गोलबंद करने के लिए निकले है। हमने नारा दिया है आवाज दो हम एक है।
संजय सिंह जदयू नेता
वही कांग्रेस पार्टी के द्वारा ईडी दफ्तर पर धरना प्रदर्शन के पूछे गए सवालों पर निशाना साधते हुए जदयू नेता संजय सिंह ने कहा कि चेक करनी वैसी भरनी हो विधाता। जो जैसा करेगा उसकी सजा उसे इस धरती पर सजा मिलती है। उन्होंने कहा कांग्रेस पूरी तरह से डूब चुकी है कांग्रेस रूपी नाव में छेद है उस पर कोई सवार होने नही चाहेगा यही कारण है कि पूरे देश मे खराब होती जा रही है।
ऋषिकेश
Initiate News Agency (INA), नालंदा, बिहार