सहारनपुर। अग्निपथ को लेकर आज उसकी तैयारी कर रहे युवा सड़कों पर उतरे, जबरदस्त विरोध।
सहारनपुर। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अग्निपथ को लेकर आज उसकी तैयारी कर रहे युवा सड़कों पर उतरे और इस योजना का जबरदस्त विरोध दर्ज कराया। सहारनपुर में युवाओं का कहना था या तो वर्दी दो या फिर अर्थी दो यह योजना किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है वह अपने देश प्रेम के कारण सेना में भर्ती होना चाहते हैं लेकिन इस योजना में कहीं दूर दूर तक देश प्रेम नहीं है। सहारनपुर के हकीकत नगर मैदान से प्रदर्शन करते हुए युवा जिला मुख्यालय पहुंचे।
जहां सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ को ज्ञापन सौंपा इस दौरान युवाओं ने सरकार के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी की उनका कहना था कि सरकार की योजना पूर्णकालिक होनी चाहिए यह योजना उन्हें मंजूर नहीं है यह युवाओं का भविष्य खराब करने वाली योजना है।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारा मकसद केवल फौज में भर्ती होना है वह खुद पिछले कई सालों से फौज की तैयारी कर रहे हैं और अब नए युवाओं को खोज की तैयारी कर आते हैं यह देश प्रेम है कि वह केवल हथियार ही उठाना चाहते हैं यदि वे देश के दुश्मनों के विरुद्ध हथियार नहीं उठा पाए तो सरकार के विरोधी हथियार उठाएंगे अब सरकार तय करें कि वह क्या चाहती है सरकार तुरंत इस योजना को वापिस ले।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद