तंबौर/सीतापुर। नि:शुल्क शिविर का किया गया आयोजन।
शाबान अली
तंबौर/सीतापुर। ब्लॉक बेहटा के ग्राम पंचायत डेउडेडिहा मैं ग्राम प्रधान मोहम्मद फारुख के द्वारा विजन सेंटर तंबौर से डॉक्टरों को बुलाकर निशुल्क नेत्र का प्रशिक्षण करवाया।
जिसमें कुल 65 मरीज देखे गए तथा 15 मरीजों को जिला आंख अस्पताल रेफर कर दिए गए कुछ मरीजों को चश्मा व दवा वितरित की गई। और डॉक्टरों द्वारा मरीजों को आंख के बचाव के लिए उपाय बताएं कि किस तरीके से अपनी अपनी आंखों को बचाना है।
जिसमें सीतापुर आंख अस्पताल व विजन सेंटर रेउसा मोड तंबौर से आए ऑप्टोमेट्रिस्ट दीपक वर्मा जी सहायक मोहम्मद दीन व भूपेंद्र तिवारी (singhtlife) शिविर में आए हुए लोग समीउल्लाह, मिनहाजुद्दीन, नुमान, फहीमुद्दीन , मौलाना रईस आदि लोग प्रधान मोहम्मद फारुख के साथ उपस्थित रहे।