सीतापुर। बस चालक को झपकी आने से यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, तीन दर्जन घायल
सीतापुर। सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी लगभग तीन दर्जन यात्री घायल तीन की हालत गंभीर जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती बस चालक को किया गया गिरफ्तार सभी घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज थाना खैराबाद क्षेत्र के बाराभारी के पास हुआ हादसा। मिली जानकारी के अनुसार बिहार से कुशीनगर होते हुए चंडीगढ़ जा रही यह बस खैराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम 12 बारी के पास गुरुवार की प्रात अचानक पलट गई। इस बस में अधिकांश लोग बिहार के ही रहने वाले हैं जिसमें कुछ सवारिया कुशीनगर की भी बताई जा रही हैं, बस में सवार यात्रियों का कहना है कि वह लोग चंडीगढ़ मजदूरी करने के वास्ते जा रहे थे। बस में सवार यात्रियों का यह भी कहना है कि नेशनल हाईवे एनएच 24 पर चलती बस में अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई और वह बस से अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके परिणाम स्वरूप बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
बस में लगभग 50 सवारी बैठी थी, बस पलटने से लगभग 3 दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं जिसमें से 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं गंभीर घायलों को इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है जबकि मामूली रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही खैराबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची बताया जा रहा है कि पुलिस ने चालक को अपनी हिरासत में ले लिया है बस पलट जाने पर नेशनल हाईवे एनएच 24 पर कुछ देर के लिए रास्ता जाम सा हो गया जिसे बाद में हाईवे की टीम ने क्रेन लाकर बस को किनारे किया फिर जाकर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका।
शरद कपूर
Initiate News Agency (INA), सीतापुर