सम्भल। सम्भल में गरजे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, यूपी में नमाज़ के बाद पत्थरबाजी को बताया गलत।
........ राहुल गांधी पर ED की कार्रवाई को सही बताया
सम्भल। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने संभल में बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि नमाज़ के बाद पत्थर गलत है कड़ी कार्रवाई होगी सब समझ में आ जाएगा।
गरीब कल्याण जनसभा में मोदी और योगी सरकार के लाभार्थियों से मिलने संभल पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नमाज़ के बाद पत्थर गलत बात है अब कड़ी कार्रवाई होगी सब समझ में आ जाएगा अखिलेश यादव हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रहे हैं हिंदू मुस्लिम छोड़ दें अखिलेश की राजनीति खत्म हो जाएगी वहीं शफीकुर्रहमान पर तंज कहते हुए कहा कि हमारे यहां वानप्रस्थ है वे अब भी राजनीति कर रहे हैं सम्भल के लोग सोचें बुजुर्ग हैं उनके बारे में क्या कहें? सोनिया और राहुल पर कहा कि राहुल ने हजारों करोड़ की जमीन हड़पी है अब ईडी जांच कर रही है ज़बाब दें सरकार होगी तो जमीनें हड़पेंगे कार्रवाई होगी तो कहेंगे दमन हो रहा है वहीं सम्भल में राकेश टिकैत पर जमीन के कब्जे के आरोप पर कहा कि सरकार अपना काम करेगी बगैर देखे किसी के बारे में कुछ कहना ठीक नहीं है।
सम्भल में एक मीट फैक्ट्री की शिकायत पर उन्होंने कहा कि शिकायत आप करें मीट फैक्ट्री पर कार्रवाई मैं कराउंगा वहीं केंद्रीय मंत्री मंच से सपा और कांग्रेस पर गरजे उन्होंने बगैर भेदभाव के भाजपा सरकार की योजनाओं का सभी वर्गों को लाभ का करते हुए जाति धर्म और परिवारवादी राजनीति करने वालों को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया महिला लाभार्थियों से कहा कि जाति धर्म छोड़कर वे भाजपा की राष्ट्रवादी विचार धारा के साथ आएं वहीं उन्होंने अधिकारियों को भी चेतावनी दी की अधिकारी कान खोलकर सुन लें किसी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सम्भल से आपका सांसद और विधायक होगा और क्या कुछ कहा जाटलैंड के जमीन से जुड़े नेता संजीव बालियान ने देखें पूरी रिपोर्ट में...
संजीव बालियान, केंद्रीय राज्य मंत्री
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल