देवबंद। मुस्लिम संगठनों तथा तौकीर रजा जैसे लोगों पर लगे प्रतिबंध:-राव मुशर्रफ
............ प्रधानमंत्री व महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मुस्लिम संगठनों पर की प्रतिबंध की मांग
देवबंद। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर जमीयत उलेमा-ए-हिन्द, पीएफआई, सिमी, ए एमआईएम इत्तेहाद ए मिल्लत कॉसिल जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।उन्होने पत्र में कहा कि भारतवर्ष में यह संगठन और मौलाना तौकीर रजा जैसे मुस्लिम नेता अराजकता फैलाने, दगें कराने, हिन्दू और मुस्लिम लोगों के बीच नफरत फैलाने के लिए षडयंत्र रचते है। उन्होने कहा कि जमीयत खुलेआम आतंकवादियों, और दगांईयों की कानूनी सहायता करके मदद करती है। हिंदुस्तानी मुसलमान इन संगठनों से सहमत नहीं हैं।
उन्होने कहा कि यह हिंदुस्तान का माहौल खराब करने की साजिशें रचते रहते हैं ये संगठन विदेशी एंजेट बनकर भारत को तोडने का काम कर रहे है। यह सब शैतानी रुप में है इन संगठनों की गतिविधियों को भारत सरकार को गंभीरता से लेते हुए जांच करानी चाहिए और इनकी सच्चाई को देश के सामने उजागर करना चाहिए। राव मुशर्रफ ने इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होने आरोप लगाया कि इन चंद संगठनों और चंद लोगों की वजह से सभी हिंदुस्तानी मुसलमान दुनिया में बदनाम हो रहे है। राव मुशर्रफ ने कहा कि भारतीय मुसलमानों के पूर्वज हिंदुस्तानी थे और हम भी हिंदूस्तानी है। इन विदेशी एजेंटो तथा संगठनों को आम सामान्य मुस्लिम पसंद नही करते है और ना ही इन संगठनो के निर्देश मानते है। राव मुशर्रफ ने उक्त सभी संगठनो पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि यदि इन संगठनो पर प्रतिबंध नही लगा तो यह संगठन विदेशीयों से मिलकर कोई बडा हादसा और शान्ति और भाईचारें को नुकसान पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे है।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद