बिजनौर। AC में गैस डालते समय कंप्रेसर फठते ही हुआ जोरदार धमाका एक की मौके मौत, धामपुर के मोहल्ला अफगनान का मामला
बिजनौर। धामपुर के मोहल्ला अफगनान में नेशनल टेलर के मालिक रियाज अहमद के आवास पर समीर नामक युवक जो एलजी में काम करता है उसके साथ आए सौरभ सैनी निवासी मोहल्ला पाहडी दरवाजा की एसी में गैस डालते वक्त कंप्रेसर के फट ने से जोरदार धमाका हुआ।
जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई मकान स्वामी ने तुरंत धामपुर थाने को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रियाज अहमद मकान स्वामी
वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक सौरभ सैनी पुत्र रामकुमार सैनी मोहल्ला पाहडी दरवाजा निवासी के रूप में पहचान हुई।
दिनेश कुमार प्रजापति
Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर