सम्भल। भीषण सड़क हादसे में एनएच 509 लहू से लाल, दो को मौत।
उवैस दानिश / सम्भल। भीषण सड़क हादसे में एनएच 509 लहू से लाल हुआ है। हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई है गंभीर घायल चार लोगों को बदायूं रैफर किया गया है।
पूरा मामला एनएच 509 पर गुन्नौर थाना इलाके में गांव रसूलपुर का है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने कार को रौंद डाला। कार सवार एक महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में बैठे बाकी चार लोग गंभीर घायल हुए हैं। टक्कर के बाद कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई और कार सवार कार में ही फंस गए।ग्रामीणों की मदद से सभी को कार से निकाल कर गुन्नौर अस्पताल पहुंचाया गया वहीं सभी चारों गंभीर घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बदायूं रैफर किया गया है।
दीपक यादव, फार्मेसिस्ट सीएचसी गुन्नौर
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त कार दिल्ली से बदायूं जा रही थी। जिले में दुर्घटनाओं की बड़ी वजह ओवर स्पीड बनी हुई है जहां चिकनी बढ़िया सड़कों पर वाहनों की स्पीड पर पुलिस और परिवहन महकमा लगाम नहीं लगा पा रहा है।