बलिया। जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, होटल पर हुई छापेमारी, छापेमारी के दौरान 5 महिला और 7 पुरुषों को लिया हिरासत में।
बलिया। जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई पर होटल पर हुई छापेमारी, छापेमारी के दौरान 5 महिला और 7 पुरुषों को लिया हिरासत में लिया गया। होटल को सील किया गया। छापेमारी शहर कोतवाली मे आनें वाले ऑक्डेंट गंज चौकी अंतर्गत आनें वाले होटलों में बहुत दिनों से चल रहा था सेक्स रैकेट। प्रशासन के बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके में मचा हड़कंप।
इस मौके पर प्रदीप कुमार नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी के नेतृत्व में हुई छापेमारी। छापेमारी से आमजन में खुशी का माहौल देखने को मिला।
प्रदीप कुमार नगर मजिस्ट्रेट
सूचना मिलते ही नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार व क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी नें त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की प्रक्रिया शुरू कर दी जिससे 15 कमरों में से लड़के लड़कियां बरामद हुए।
सैय्यद आसिफ़ हुसैन जै़दी
Initiate News Agency (INA), बलिया