देवबंद। गुरमत समर कैम्प 2022 का हुआ शुभारंभ, बच्चों को सिखाया जाएगा कीर्तन, पंजाबी, पाठ, अरदास, पगड़ी बांधना व योग।
देवबंद। गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा के तत्वावधान में गुरमत समर कैम्प 2022 का शुभारंभ हो गया। पंजाबी समाज के संरक्षक व गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने कैम्प का फीता काटकर उद्घाटन किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि बच्चे समाज की धरोहर होते है। बच्चों को यदि बचपन में अच्छे संस्कार दिए जाएंगे तो वे बड़े होकर देश व समाज का नाम रोशन करेंगे।
![]() |
कैम्प का फीता काटकर उद्घाटन करते सेठ कुलदीप कुमार |
उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इस कैम्प में मन लगाकर सींखे और अपनी छुट्टियों को सफल बनाएं। कैम्प संयोजक चंद्रदीप सिंह व बलदीप सिंह ने बताया कि गुरमत समर कैम्प में बच्चों को धार्मिक शिक्षाएं नाम सिमरन, पंजाबी पढना व लिखना, कीर्तन करना, पगड़ी बांधना, पाठ व अरदास करना सिखाने के अलावा योग करना भी सिखाया जाएगा। उन्होंने बच्चों से कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। इस दौरान गुरजोत सिंह सेठी, हरविंदर सिंह बेदी, परमजीत कौर, रोजी कौर, अनिल दीप कौर, हरबंस कौर, बबनीश कौर, अमनदीप कौर, अमनदीप सिंह, हर्षदीप मनचंदा आदि मौजूद थे।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद