कानपुर। अनिल डी सहश्यबुद्धे ने बेस्ट एजुकेशन एडवाइजर 2022 के सम्मान से सम्मानित किया।
कानपुर। जेडी स्टडी अब्रॉड के डायरेक्टर प्रदीप कुमार को दिल्ली के एक निजी होटल कार्यक्रम के दौरान नाबत डायरेक्टर क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया इंद्रजीत भट्टाचार्य ऐक्ट चैयरमैन अनिल डी सहस्त्रबुद्धे ने बेस्ट एजुकेशन एडवाइजर 2022 के सम्मान से सम्मानित किया!मौका था इंडियन एजुकेशन एंड एडटेक समिट का प्रदीप कुमार को सम्मानित करते हुए नाबत डायरेक्टर ने बताया जेडी स्टडी अब्रॉड ने उत्तरप्रदेश ही नही पूरे देश मे का नाम रोशन किया है!उन्होंने कहा देश की शिक्षा व्यवस्था में जेडी स्टडी अब्रॉड का छात्रो की कैरियर काउंसिलिंग में बहुत योगदान है!व प्रदीप कुमार बेस्ट एजुकेशन एडवाइजर हैं!ये अपने आप मे गौरव की बात है!उन्होंने उच्च शिक्षा पर चर्चा करते हुए कहा युवाओं का रुझान जिस प्रकार उच्च शिक्षा में बढ़ रहा है।
इस दौरान कार्यक्रम में देश की कई बड़ी यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर भारतीय तकनीकी शिक्षा जगत की सरकारी एवं गैर सरकारी नामचीन हस्तियां जिसमें ए०आई०सी०टी०ई० के अध्यक्ष अनिल डी सहस्त्रबुद्धे,सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के निदेशक, ट्रैनिंग एण्ड स्किल,डॉ विश्वजीत साहा , नेशनल एक्रीडीएशन बोर्ड फांर एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग एन0सी0बी0ई0टी0 के निदेशक डॉ इंद्रजीत भट्टाचार्य,एस पी जैन स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट मुम्बई के डीन डा0 वैधनाथन जयरमण के सानिध्य में जेडी स्टडी अब्रॉड को बेस्ट एजुकेशन एडवाइजर इन इंडिया 2022 के सम्मान से सम्मानित किया गयाl अद्भुत व्यक्तित्व एवं सौम्य व्यवहार कुशल ए आई सी टी ई के चेयरमैन सहस्त्रबुद्धे से मिलकर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई ।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर