पलवल। होडल में नेशनल हाइवे=19 पर बाबड़ी मोड़ के निकट सेना में 4 साल के लिए भर्ती के फैसले को लेकर युवाओं ने लगाया जाम ।
............ बावड़ी मोड़ के एलिवेटेड पुल के दोनों तरफ लगाया जाम। जाम को वजह से नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लगी।
....... होडल थाना पुलिस, मुड़कटी थाना और हसनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पलवल। दो घंटे तक नेशनल हाईवे पर लगा जाम । इस भीषण गर्मी में जाम में फंसे लोगों को उठानी पड़ी भारी परेशानियां । हालात को बेकाबू होता देख पुलिस ने बल पूर्वक जाम को खुलवाने की कोशिश की तो जाम लगाने वाले युवाओं में पुलिस पर किया पथराव। तो पुलिस ने भी युवाओं को लाठी चार्ज करते हुए जाम खुलवाया।
होडल उपमंडल अधिकारी डाक्टर चिनार मौके पर पहुंची और युवाओं को समझाया। लेकिन युवाओं ने कहा की सेना में 4 साल के लिए भर्ती करने की योजना बनाकर सही नहीं किया है।
ऋषि भारद्वाज
Initiate News Agency (INA), पलवल