बहराइच। दरगाह थाना पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गिरोह का किया पर्दाफाश, चोरी की 10 मोटरसाइकिल भी बरामद।
अक्षय कुमार शर्मा/बहराइच। थाना दरगाह पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता हाथ लगी है दरगाह पुलिस द्वारा ऑटो लिफ्टर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है साथ ही इन चोरो के पास से पुलिस को 2 देशी तमंचे , जिंदा कारतूस और चरस भी मिली है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया इन चोरो ने कई मोटरसाइकिलो को काट दिया गया था लेकिन चेचिस और इंजन नंबर की सहायता से इनकी पहचान हो गयी है उन्होंने बताया कि ये चोर इन वाहनों को बॉर्डर से बाहर ले जाने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की सक्रियता से ये पकड़े गए।
अशोक कुमार ( अपर पुलिस अधीक्षक )
साथ ही इनके और भी लिंक को जोड़कर आगे की कार्यवाही की जाएगी फिलहाल पकड़े गए चोरो को पुलिस न्यायालय के समक्ष ले गयी है।