ग़ाज़ीपुर। 108 एम्बुलेंस लगातार बन रहा है लेबर रूम।
ग़ाज़ीपुर। 108 एंबुलेंस में लगातार सुरक्षित प्रसव के मामले लगातार आने से आमजन में एंबुलेंस के प्रति लगातार विश्वसनीयता बढ़ती जा रही है। कारण कि भारी भरकम निजी अस्पतालों के बजट से राहत मिल रही है। ऐसा ही देखने को मिला करण्डा ब्लॉक के परमेठ ग्राम सभा से एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया और बताया गया कि एक गर्भवती जो प्रसव पीड़ा से पीड़ित है। उसे स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाना है। जिसकी जानकारी पर पायलट और ईएमटी तत्काल बताए गए लोकेशन पर एंबुलेंस लेकर पहुंचे।
108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि रविवार को एंबुलेंस के लिए फोन किया गया। बताया गया कि सुप्रिया पत्नी राजकुमार ग्राम पंचायत परमेठ की गर्भवती प्रसव पीड़ा से पीड़ित है। इसके बाद बताए गए लोकेशन पर पायलट बृजेश यादव व इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अमरजीत भारती पहुंचे और गर्भवती को स्वास्थ्य केंद्र के लिए लेकर चले। लेकिन रास्ते में पीड़ा बढ़ जाने के कारण परिवार की महिलाएं और ईएमटी के सहयोग से सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस में हुआ। जिसके बाद जच्चा और बच्चा को जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने जच्चा और बच्चा को स्वस्थ बताया।
महताब आलम
Initiate News Agency (INA), ग़ाज़ीपुर