शाहजहांपुर। ददरौल विधायक ने सीएम को भेजा पत्र, मृतकों के परिजनों 10-10 लाख रूपए मुआवजा देने की मांग।
शाहजहांपुर। हापुड़ जिले में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को हुए विस्फोट से थाना कांट क्षेत्र के गांव भंडेरी के रहने वाले 08 लोगों के शव सोमवार को गांव पहुंचे। जिनकी अंतिम यात्रा में ददरौल विधायक मानवेन्द्र सिंह भी अपने पुत्र अरविन्द सिंह तथा महानगर अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता आदि के साथ शामिल हुए। उन्होंने मृतकों के परिजनों से बातचीत कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर हापुड़ जिले में विस्फोट से मरने वाले मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता तथा घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराने, तथा उक्त फैक्ट्री की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र ददरौल के विकास खंड कांट के ग्राम भंडेरी के लोग जनपद हापुड़ में अवैध रूप से संचालित एक पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहे थे। उक्त फैक्ट्री का मालिक मोहम्मद बसीम है। शनिवार को उक्त फैक्ट्री में हुए विस्फोट से भंडेरी गांव के भूरे, रामू, राघवेंद्र, अनिल कुमार, प्रेमपाल, छविराम, सर्वेश, अनूप, नूर हसन और इरफान की दर्दनाक मौत हो गई तथा 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का मेरठ तथा अन्य अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। भर्ती मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। कहा गया कि मरने वाले सभी बेहद गरीब व्यक्ति हैं, इनके परिवार में मात्र यही लोग कमाने वाले थे। मांग की गई कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता तथा घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही उक्त फैक्ट्री की जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की जाए।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर