कानपुर। बी0आर0अम्बेडकर पर सोशल मीडिया पर अपमान जनक टिप्पणी के विरोध में धरना प्रदर्शन
............ जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा
कानपुर। बहुजन मुक्ति पार्टी एवं भारतीय दलित पैंथर के संयुक्त तत्वाधान में विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें धनीराम बौद्ध ने कहा कि उत्तर प्रदेश व देश में कानून व्यवस्था की लोग खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। एक तरफ अल्पसंख्यक समाज के धर्म पर टिप्पणी करके उनकी भावनाओं को आहत किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ दलितों, पिछड़ों, शोषितों, पीड़ितों की आवाज को बुलंद करने वाले परमपूज्य बोधिसत्व डॉ बी आर अम्बेडकर पर सोशल मीडिया पर अपमान जनक टिप्पणी करके दलितों की भावनाओं को भड़का कर इस देश व प्रदेश का माहौल खराब करने का कुचक्र रचा जा रहा है। जिसका भारतीय दलित पैंथर व समस्त अम्बेडकर वादी व मानववादी संगठन घोर निन्दा करते हैं।देश व प्रदेश में अमन चैन व भाईचारा कायम रहे। इस लिए सभी अम्बेडकर वादी संगठनों द्वारा कामरेड राम आसरे पार्क बड़ा चौराहा कानपुर नगर में एक दिवसीय धरने के माध्यम से निम्नांकित मांग की गई है। यह कि परमपूज्य बोधिसत्व डॉ बी आर अम्बेडकर जी पर अपमान जनक अशोभनीय टिप्पणी करने वाले आशीष सिंह पुत्र बाल सिंह निवासी ग्राम पेम पोस्ट मंधना अन्तर्गत थाना बिठूर कानपुर नगर पर अविलंब मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने का प्रभावी आदेश पारित किया जाये।
बहुजन मुक्ति पार्टी महिला प्रदेश सचिव बबली गौतम ने कहा कि यह कि जिला प्रशासन कानपुर से अनुरोध है कि आशीष सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाली पोस्ट को गूगल साइट से हटाये जाने का प्रभावी आदेश पारित किया जाये। कार्यक्रम में प्रमुखता से धनीराम पैंथर, प्रदेश सचिव भारत दलित पैंथर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शफीक सिद्दीकी, पास्टर जीतेन्द्र सिंह, विनोद पाल, एडवोकेट,प्रदीप यादव, कमल एडवोकेट, रामपाल कोरी, विजय सागर, बीएमपी जिला अध्यक्ष रामपाल पुरी बंदना सचान रंजन पासी हरिनारायण पंकज आजाद तुलसी राम बाल्मीकि इत्यादि लोग मौजूद रहे थे।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर