नालंदा\बिहार। यात्रियों से भरी CNG ऑटो बनी आग का गोला, बड़ा हादसा होने से टला।
नालंदा\बिहार। ज़िले के अस्थावां थाना क्षेत्र से इस वक़्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां एक बड़ा हादसा होते हुए बच गया। यात्रियों से भरी CNG ऑटो में अचानक आग लग गई। जिससे धु-धुकर जलने लगा और अफरा तफ़री मच गई। घटना अस्थावां थाना क्षेत्र गोईठवा पूल के पास NH82 की है।
ऑटो यात्री को अस्थावां से बिहार शरीफ़ लेकर जा रहा था, तभी बीच रास्ते गाड़ी में आग लग गई। जिससे ऑटो पर सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर क़ाबू पाया लेक़िन तब तक ऑटो पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई। गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होते होते लोगों के सूझबूझ से टल गया।
ऋषिकेश
Initiate News Agency (INA), नालंदा, बिहार