श्रावस्ती। जायरीनों से भरी टेंपो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर।
............... महिला जायरीन का दोनो पैर कटा और हालत बेहद गंभीर।
श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में दरगाह मेले का आयोजन चल रहा है जिसके चलते अलग-अलग जनपदों से जायरीन जियारत करने पैदल व वाहनों से दरगाह शरीफ दरगाह पर इबादत करने आ रहे हैं। लेकिन वाहनों से सर्वाधिक मात्रा में यात्रियों से भरी हुई गाड़ियां सड़क हादसे का शिकार होती चली जा रही है। भाई आज बहराइच दरगाह मेले से लौट रहे जायरीनों काटेम्पो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मार दी, जिससे महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में महिला के दोनों पैर कट गए हैं बाकी घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
आपको बता दें जनपद बहराइच श्रावस्ती मिला हुआ जिला है जिससे जायरीन श्रावस्ती होते हुए बहराइच दरगाह शरीफ का आवागमन है। वही आज देर रात बस्ती जनपद के वॉलटर थाना क्षेत्र के निवासी दरगाह मेले से लौट रहे टैंपू से श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 730 के सीताद्वार के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टैंपू में सवार महिला सहित पांच लोगों में तीन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और एक महिला के दोनों पैर कट गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने सभी को अपने वाहन से इकौना सीएचसी पहुंचाया जहां पर 3 लोगों की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया है।
सर्वजीत सिंह
Initiate News Agency (INA), श्रावस्ती यूपी