देवबंद। खंभों पर मीटर लगाने को लेकर, विद्युत निगम के एक्सईएन को भेजा नोटिस
........... पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र हैदर अली ने भेजा नोटिस
........... मीटर पोल पर लगाने को कानून के विरुद्ध बताया
देवबंद। पावर कोरपोरेशन बिजली चोरी रोकने को घरों पर लगे मीटरों को विद्युत पोल पर लगा रहा है। जिसको लेकर विरोध भी हो रहा है। इसी बीच पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र हैदर अली ने अधिशासी अभियंता को अपने अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भेजा है जिसमें कहा गया है कि सरकारी आदेश के बिना यह कार्य किया जा रहा है। इस मामले में उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अमित पुंडीर की ओर से विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता को भेजे गए नोटिस में मीटरों को खंभों पर लगाए जाने के कार्य को फर्जी व गलत बताते हुए उपभोक्ताओं को परेशान करने वाला कदम बताया है। साथ ही कहा गया कि विद्युत पोल पर फर्जी तरीके से मीटर लगवाना कानून के विरुद्ध है।
इसकी वजह से बरसात के मौसम में खंभों में करंट आने के कारण कोई अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहेगी। पूर्व में इस प्रकार के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। यही नहीं पोल पर मीटर लगने से कोई दूसरा व्यक्ति केबिल में कट लगाकर बिजली चोरी करेगा। जिसका नुकसान नामित मीटर वाले व्यक्ति को होगा। एक साथ मीटर लगाने से इसमें फाल्ट का खतरा भी अधिक बढ़ेगा। नोटिस में यह भी कहा गया कि यह कार्य स्वयं की मर्जी से मनमाने तरीके से कानून के विरुद्ध किया जा रहा है। ऐसा कोई आदेश या नोटिफिकेशन सरकार की तरफ से जारी नहीं है। जनता को परेशान करने व अनुचित लाभ कमाने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि विद्युत पोल पर मीटर लगाने का कार्य बंद नहीं किया गया तो नोटिस प्राप्ति के पंद्रह दिन के भीतर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद