Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बिजनौर। पटाखा गौदाम में विस्फोट

    बिजनौर। एक पटाखे के गौदाम में अज्ञात कारणों के चलते विस्फोट हो गया। और गौदाम में भीषण आग लग गई। पटाखे के गौदाम में विस्फोट होने से पूरा इलाका दहल उठा और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर भारी संख्या में मौके पर पुलिस पहुंची तो वंही आग पर काबू पाने के लिए फायर बिर्गेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं जिनके द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। 

    धर्मवीर सिंह, एसपी बिजनौर

    दरअसल बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के वीके इंटरनेशनल स्कूल के पास एक पटाखे के गौदाम में सुबह विस्फोट हो गया। विस्फोट इतनी तेज हुआ कि गौदाम के दरवाजे के परखच्चे उड़ गए साथ ही गौदाम की छत भी धराशायी हो गई और इलाका आवाज से दहल उठा व गौदाम धूं धूं कर जलने लगा। लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिर्गेड की गाड़ियों द्वारा गौदाम में लगी भीषण आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। गौदाम में विस्फोट किस कारण हुआ अभी इसका पता नही चल पाया है फिलहाल इस हादसे में तीन कारीगर झुलसे होना बताए जा रहे हैं जिनको सीएससी में भर्ती कराया गया है।

    दिनेश कुमार प्रजापति 

    Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.