नैमिषारण्य /सीतापुर। चक्र तीर्थ परिसर में पीएसी के जवानों द्वारा बजवाई गयी राष्ट्र धुन
नैमिषारण्य/सीतापुर। पुलिस उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देशानुसार धार्मिक नगरी नैमिषारण्य अंतर्गत चक्रतीर्थ परिसर में पीएसी के जवानों के द्वारा बैंड द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रीय गीत राष्ट्रगान वन्देमातरम की धुन बजाकर कर जश्न मनाया देश भक्ति के गीतों की धुन पर आए हुवे श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
इस दौरान थाना प्रभारी दिग्विजय पांडये, कस्बाइंचार्ज जयकृष्ण तिवारी,आदि पुलिस के जवान व तीर्थ पुरोहित श्रद्धालु उपस्थित रहे।
गौरव दीक्षित
Initiate News Agency (INA), नैमिषारण्य\सीतापुर