शाहजहांपुर। एसओजी टीम के हत्थे चढ़े तीन अंतर्राज्यीय मादक तस्कर
......... 05 किलो अफीम, 9600 नशे के कैप्सूल व 03 लाख 15 हजार रुपए बरामद
शाहजहांपुर। एसओजी व थाना तिलहर पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 05 करोड रूपये कीमत की 05 किलोग्राम अफीम, अफीम की बिक्री के 03 लाख 15 हजार 500 रूपये नगद, 9600 नशे के कैप्सूल बरामद किए हैं।
पकड़े गए तीनों तस्कर थाना तिलहर क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वो लोग झारखंड से अफीम लाते हैं और शाहजहांपुर में नशे के कैप्सूल व धतूरा के बीज आदि मिलाकर पंजाब में सप्लाई करते हैं। बरामद रुपए अफीम बिक्री के हैं।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर