Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। योगी की पुलिस बेलगाम, लेनदेन के विवाद में व्यक्ति को चैकी में ले जाकर जमकर पीटा।

    ............. पीडित ने शरीर पर दिखाए मारपीट के निशान

    .............. भाई के साथ चल रहा है पैसे के लेनदेन का विवाद

    देवबंद। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से पुलिस की ज्यादतियों की आ रही खबरों के बीच देवबंद में भी पुलिस की करतूत प्रकाश में आई है। यहां भाईयों के पैसे के लेनदेन के विवाद में पुलिस एक व्यक्ति को उठा ले गई। आरोप है कि पुलिसकर्मी उसे चैकी पर ले गए। जहां पर उसके साथ मारपीट की गई। फिर थाने ले जाकर भी पीटा गया। हालांकि बाद में ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप के बाद छोड़ा गया।

    घटना के बारें में जानकारी देता पीडित व मारपीट के निशान

    बृहस्पतिवार को रणखंडी गांव निवासी अंकित ने शरीर पर पिटाई के निशान दिखाते हुए पुलिस पर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि उसके अपने भाई पर पैसे उधार चल रहे हैं। करीब तीन वर्ष पर्वू गन्ने की पर्ची और लिमिट के पैसे भाई पर रुके हुए हैं। बुधवार को वह फोन पर इस संबंध में बहन से बात कर रहा था। भाभी ने यह सब भाई को बताया जिसके चलते भाई ने फोन कर पुलिस को बुला लिया। आरोप है कि पुलिसकर्मी उसे अपने साथ पुलिस चैकी पर ले गए। जहां उन्होंने नशे की हालत में उसके साथ जमकर मारपीट की। यहां से वह उसे थाने ले गए और वहां भी उसे मारा पीटा गया। बाद में ग्राम प्रधान पति उसे छुड़ाने पहुंचे। जिसके चलते पुलिस ने 500 रुपये लेकर उसे छोड़ा।

    उच्चाधिकारीयों से कराएगें मामले की जांच, ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान पति प्रमोद राणा ने बताया कि पैसे के लेनदेन में पुलिस अंकित को ले गई थी। जहां उसके साथ जमकर मारपीट की गई। वह उच्चाधिकारियों से मिलकर मामले में कार्रवाई कराएंगे।

    • सीओ बोलेः मामला संज्ञान में नहीं, कराएंगे जांच

    उधर,सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। कोई शिकायत करता है तो जांच कराएंगे।

    शिबली इकबाल

    Initiate News Agency (INA), देवबंद

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.