Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सीतापुर। विशुन नगर चौराहा पर आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया।

    सीतापुर। दिव्यांग एकता फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन में जनपद के शहरी व ग्रामीण अंचल दिव्यांग महिला व पुरुषो ने भागीदारी की। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संगठन द्वारा दिव्यांग जनों की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए समय-समय पर शासन व प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराना। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आत्मनिर्भरता का मुख्य उद्देश सम्मेलन में रहा। सभी ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्षों ने की क्षेत्रीय समस्याओं से उपस्थित प्रदेश पदाधिकारियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन  से हुआ।

    सम्मेलन की मुख्य अतिथि डॉ प्रीति पांडे इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार की निर्देशक ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को भारत सरकार द्वारा संचालित आत्मनिर्भर बनाने के लिए 64 योजनाओं को प्रकाश डालते हुए यहा कि ग्रामीण स्वरोजगार योजनाओं के  माध्यम से यदि महिला /पुरुष का संयुक्त बैंच बना कर जिसके तहत 30 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा सकता है। आत्मनिर्भर बनाने हेतु जैसे मशरूम की खेती ,टेलरिंग तथा ब्यूटी पार्लर, मत्स्य पालन ,भेड़ पालन ,बकरी पालन, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी ,पेपर कवर फाइल लिफ़ाफ़ा निर्माण, कंप्यूटर प्रशिक्षण, बैंक मित्र आदि। इस दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को लंचबॉक्स, भोजन ,आवास ,की व्यवस्था नि:शुल्क रहती है । जो प्रक्षिर्थियों प्रतिदिन  आएंगे जाएंगे उन्हें ₹100 का मानदेय प्राप्त होगा। लाभार्थी, अपने कागज़ जैसे, आय, जाति, निवास,राशन कार्ड, आधार कार्ड प्रमाण पत्र के  प्रपत्रों के साथ फार्म लेकर आवेदन कर सकते हैं । इसी श्रंखला  में विशिष्ट अतिथि सुधीर अवस्थी, रुबी नाज  अध्यक्ष  बहराइच ने भी उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया।

    सम्मेलन की अध्यक्षता  प्रदेश अध्यक्ष राजीव सिंह ने की तथा आपने भाषण में यह कहा की सभी दिव्यांगों की मूलभूत समस्याओं के लिए जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर संघर्ष कर उनकी समस्याओं का निदान शासन व प्रशासन से करवाने का पूरा पूरा  प्रयास करूंगा। इस कार्यक्रम में काफी दिव्यांगजनो को गिफ्ट व वस्त्र देकर, माला पहना कर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर प्रमुख सदस्य मौजूद रहे । रामकिशोर ,सुशील कुमार ,विजय गौतम, हसमत  अली ,विमलेश, इरशाद, इशहाक अंसारी, नरेंद्र कुमार, हरिलाल, राजेंद्र सिंह, संदीप सैनी ,अमीर अहमद, शिवपाल, मोहम्मद कासिम , बृजेश शुक्ला, महबूब अली,हसीब खां, राधेश्याम,अनुज कुमार, सुरेंद्र कुमार,पूजा,मानसी, लक्ष्मी देवी आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालक प्रबंधक/सचिव बिंदू मौर्या ने किया। अंत में सभी का आभार प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय पाल ने व्यक्त किया। 

    शरद कपूर 

    Initiate News Agency (INA), सीतापुर

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.