नालंदा\बिहार। तीन की दर्दनाक मौत
नालंदा\बिहार। एक बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है, जहां रहुई थाना क्षेत्र इलाके के काजीचक गांव के पास स्टेट हाईवे 78 पर बारात से लौट रहे तीन युवकों को तारबुज से लदी ट्रक ने कुचल दिया। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि तीनों युवकों को ट्रक काफी दूर तक घसीटते चली गई। जिससे मोटरसाइकिल के भी परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए।
![]() |
राजन यादव स्थानीय जनप्रतिनिधि |
स्थानीय लोगों ने ट्रक को नुकसान पहुंचाते हुए स्टेट हाईवे 78 सरमेरा बिहटा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजू बंटी और रवि तीनो भाई अपने भाई की बारात चंडी के प्राणचक गांव से बिंद थाना क्षेत्र के डहमा गांव गए थे। इसी बारात में शिरकत करने के बाद तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव प्राणचक लौट रहे थे। इसी दौरान काजीचक गांव के पास यह सड़क हादसा हुआ। देखते ही देखते शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। गौरतलब है कि 1 सप्ताह के अंदर इस मुख्य मार्ग पर 5 लोगों की दर्दनाक मौत अब तक हो चुकी है। कहा जा सकता है कि नालंदा जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है।
ऋषिकेश
Initiate News Agency (INA), नालंदा, बिहार