कन्नौज। जेल में हुई युवक की मौत, मृतक के परिजनों ने हत्या की जताई आशंका।
कन्नौज। जिला जेल में हुई मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सीओ ऑफिस पहुंचे मृतक अभिनव के परिजनों का कहना है कि शव के चोट के निशान थे।
जिस पर सीओ ने जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के भौरामऊ गांव के 21 वर्षीय अभिनव को अपहरण कर बलात्कार व आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
मृतक का परिजन
रविवार को उसका शव जेल के अंदर फांसी पर लटकता हुआ मिला था। इस मामले में डीएम, एसपी देर रात ही जेल पहुंचकर जांच कर चुके हैं। डीएम ने अभिनव की मौत के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच शुरू करायी है। मृतक के परिजनों के हत्या की आशंका जताए जाने के बाद मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है।
रहीश खान
Initiate News Agency (INA), कन्नौज