शाहजहाँपुर। ऐसे ट्रेनरों को बदल दिया जाए जो उस फील्ड के नहीं हैं : डीएम
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को उ.प्र.कौशल विकास मिशन के अंतर्गत जनपद में चल रहे कौशल विकास ट्रैनिंग सेंटर के सभी ट्रेनरों के साथ बैठक आहूत की गई। जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन ने बैठक में बताया कि जनपद में 29 सेंटर विभिन्न स्थानों पर संचालित है इनमें सिलाई, रिटेल, नर्सिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, सॉफ़्ट स्किल जैसे कोर्स जो 03 माह 06 व 08 माह की अवधि के हैं जिनमें 6 हज़ार से अधिक लोग रोजगार हेतु कौशल प्राप्त कर रहे हैं।
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने केंद्रवार सभी ट्रेनरों से उनकी व्यक्तिगत योग्यता,वेतन व कौशल के बारे में जानकारी ली तथा उनके केंद्र पर कितने लोग स्किल प्रोग्राम में पंजीकृत हैं तथा उनमें से ट्रेनिंग टाइम में कितने लोग उपस्थित रहते हैं, केन्द्र पर दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा। कई ट्रेनरों की शैक्षणिक पृष्ठभूमि अलग मिली जिस कौशल की वह ट्रेनिंग दे रहे हैं, इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की व निर्देश दिया कि ऐसे ट्रेनरों को बदल दिया जाए जो उस फील्ड के नहीं हैं, या ऐसे ट्रेनरों को उसी स्किल की ट्रेनिंग देकर ही ट्रेनरों को लगाया जाए, जो जिस कौशल में योग्यता रखता है वह उसी कौशल की ट्रेनिंग दे। जिलाधिकारी ने कौशल विकास केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, बिजली, पानी, साफ सफाई के लिए स्वच्छता कर्मचारी रखने व बैठने की समुचित व्यवस्था युक्त केंद्रों को बनाने एवं भौतिक निरीक्षण के निर्देश दिए व मुख्य विकास अधिकारी से इन केन्द्रों के औचक निरीक्षण की व्यवस्था हेतु अधिकारी नामित करने व एक कमांड कंट्रोल सेंटर बनाने का निर्देश दिया जिससे कि कौशल केन्द्रों पर गुणवत्ता पूर्ण कौशल दिया जा सके।
उन्होंने ट्रेनरों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि नागरिक किसी कौशल में पारंगत हो तथा स्वरोजगार की ओर उन्मुख हों तथा रोजगार देने बाले बनें जिससे कि आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार किया जा सके। सभी कौशल ट्रेनरों को ईमानदारीपूर्वक केंद्र पर आए ट्रेनी को कौशल सिखाने व हुनरमंद बनाने को कहा जिससे कि वो स्वरोजगार कर सके तथा इस मिशन को मिशन मोड पर पूर्ण करने को कहा। बैठक को मुख्य विकास अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सभी को कौशलयुक्त कर स्वरोजगार व एंटरप्रेन्योर बना रही है, सभी ट्रेनरों को भी अपनी स्किल और विकसित करनी होगी जिससे कि ट्रेनी को अधिक से अधिक अच्छा कौशल सिखाया जा सके। बैठक में जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन, सभी कौशल विकास केन्द्रों के प्रभारी व ट्रेनर मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर