Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहांपुर। गरीब फल बेचने वालों की रोजी-रोटी से खिलवाड़ ना किया जाए:-तनवीर

    शाहजहांपुर । बहादुरगंज में ठेले पर फल बेचने वाले लोगों को सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने बुद्धवार को नगर मजिस्ट्रेट से मिलवा कर उनकी समस्याओं का समाधान करने की बात रखते हुए सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां ने नगर मजिस्ट्रेट से कहा सभी महानगरों में फुटपाथ के किनारे फल बेचने का कार्य किया जा रहा है इसलिए गरीब फल बेचने वालों के साथ प्रशासन व नगर निगम अन्याय ना करें और सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने नगर आयुक्त से भी फोन पर वार्ता की और कहा जब तक इन गरीब फल बेचने वालों को किसी दूसरे स्थान पर फल बेचने का इंतेजाम ना हो जाए जब तक इनको बहादुरगंज में ही ठेलो पर ही सड़क के किनारे फल बेचने दिए जाएं और इन गरीब फल बेचने वालों की रोजी-रोटी से खिलवाड़ ना किया जाए। 

    उनसे कहा फल के ठेले 40-45 वर्षों से लगभग बहादुरगंज में ही किनारे पर लगते चले आए हैं इनकी वजह से जाम नहीं लगता है उन्होंने कहा पहले इनका नगर निगम व प्रशासन इंतेज़ाम कराए और फिर इन गरीबों को उस स्थान से हटाए इससे पहले इनको ना हटाया जाए वरना समाजवादी पार्टी गरीबों की रोजी रोटी छीनने को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर सुहेल, बब्बन, सिराज, अन्नू, रशीद, आकाश, पारस राम, विकास, हबीब, गुड्डू, सईद, नूर, राजा, पप्पू, राम भरोसे आदि मौजूद रहे।

    फ़ैयाज़ उद्दीन 

    Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.