कानपुर। जलभराव को लेकर नगर आयुक्त से की मुलाकात, ज्ञापन सौंपा
........... घरों में भर रहा है गंदा पानी, जनता परेशान
कानपुर। महाराजपुर विधानसभा वार्ड नंबर 12 के अंतर्गत कुल गांव में गंदा नाले का पानी आए दिन लोगों के घरों में भर रहा था गंदे पानी की वजह से गांव में लोगों को बीमारियों का दहशत सता रहा था तभी क्षेत्रीय लोगों ने समाज सेवक जय गुप्ता को फोन करके समस्या से अवगत कराया समाज सेवक जय गुप्ता ने तत्काल मौके पर पहुंचकर क्षेत्र की समस्या को देखने और समझने के बाद कानपुर नगर आयुक्त से मिलकर क्षेत्र की नाले के समस्या के बारे में जानकारी देते हुए ज्ञापन दिया।
तभी नगर आयुक्त ने समाज सेवक जय गुप्ता को आश्वासन देते हुए कहा कि हम जल्द से जल्द नाले की सफाई का कार्य करवाएंगे, जिससे कुलगांव में जो गंदा नाले का पानी लोगों के घरों में जा रहा है उससे निजात मिल सके । इस तरह समाज सेवा के अनेको कार्यों को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों समाज सेवक जय गुप्ता को काफी सराहा और धन्यवाद किया और कहा कि आप जैसे समाज सेवक की इस क्षेत्र को जरूरत है। इस मौके पर मेरे साथ वसीम गाजी, गुड्डी देवी, नीरू, सुनीता, रामदेई, रोहित आदि लोग मौजूद रहे।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर