नालंदा\बिहार। दुकान में घुसकर बदमाशो ने मारी गोली, दुकानदार की मौके पर मौत।
नालंदा\बिहार। गिरियक पावापुरी थाना क्षेत्र के बकरा गांव में दुकानदार को बदमाश ने मारी गोली दिया है। दुकानदार की मौके पर मौत हो गई है। गौरतलब है की मंगलवार को दोपहर में बकरा गांव निवासी अरविंद साव के 24 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार उर्फ अंशु कुमार प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान पर बैठे समान बेच रहे थे। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बदमाश ने इंद्रजीत के पीट में गोली मारकर फरार हो गया। गोली की आवाज होते ही ग्रामीणों ने पीछा करने का कोशिश किया लेकिन बदमाश तब तक भाग निकला। आनन फानन में घायल को विम्स अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
![]() |
डीएसपी राजगीर |
मृतक इंद्रजीत कुमार के स्वजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। फिलहाल इस घटना को लेकर गांव के किसी शख्स पर संदेह जताया जा रहा है। घटना के पीछे पूर्व में दुकान पर उधारी समान खरीदने को लेकर विवाद बताया जा रहा है। इधर मौके पर पावापुरी डीएसपी राजगीर और ओपी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए है। बता दें कि मृतक पूर्व जिला परिषद अनिता देवी के पुत्र है। वही घटना को लेकर राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार मौके पे पहुचे और अपराधियों धड़-पकड़ के लिए छापेमारी किए जा रही है।जल्द से जल्द अपराधियों पकड़ा जाएगा।
ऋषिकेश
Initiate News Agency (INA), नालंदा, बिहार