Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    नालंदा\बिहार। गला दबाकर हत्या ।

    नालंदा\बिहार। नालंदा में सुबह की शुरुआत हत्याओं से होती है. ज़िले में अपराधी बेख़ौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, ऐसा मानों जैसे पुलिस प्रशासन है ही नहीं। ताज़ा मामला ज़िले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में देर रात दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है। जहां दोनों लोगों की हत्या पूर्व से चले आ रहे ज़मीन विवाद को लेकर बताया जाता है। पहली घटना राजगीर थाना क्षेत्र चमरडीहा गांव में शुक्रवार को भूमि-विवाद में रॉड व डंडे से पीट-पीटकर एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। 

    मृतक के परिजन

    वहीं, दूसरी घटना हिलसा थाना क्षेत्र कुर्था की बताई जा रही है। जहां पूर्व के विवाद में दबंगों ने युवक को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. बदमाशों ने साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से हादसा क़रार दिया।  मृतक का नाम मृतक का नाम राहुल कुमार सिंह पिता माहेश्वरी सिंह (35) घर कुर्था हिलसा थाना बताया जाता है. पूर्व में भी मृतक के भाई पर ज़मीन कब्ज़ाने को लेकर गोली मारा गया था जिससे वह कई दिनों तक पटना में इलाजरत रहा और आज पीड़ित युवक के भाई की हत्या कर दी गई है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है और जांच करने की बात बता रही है। 

    ऋषिकेश 

    Initiate News Agency (INA), नालंदा, बिहार

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.