शाहजहांपुर। नकली नोट बनाकर बाजार मे चलाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
........ 52000 रूपये के नकली नोट, प्रिंटर,कार्टिज, मोटरसाइकिल आदि बरामद
शाहजहांपुर। एस आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एंव अवैध शस्त्र का कारोबार करने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियो, वाछित एंव वारंटी अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य मे प्रचलित अभियान के क्रम मे संजय कुमार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एंव सरवणन टीं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन मे थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई।
थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पंथवारी तिराहा के पास से अभियुक्त रवि कुमार को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । जामातलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से मौके पर 48500(500-500 के 97 नोट) नकली बरामद किये गये तथा निशानदेही पर थानाक्षेत्र रोजा मे मढिया कालौनी मे अभियुक्त की मोबाइल व फोटोस्टेट की दूकान से 16 अधबने 500 के नोट मय एक अदद कलर प्रिन्टर व कार्टेज व दो अदद ब्लेड पेपर कटर एक अदद स्टील का स्कैल व 500-500 के दो असली नोट बरामद किये गये । इस सम्बन्ध मे थाना पर मु0अ0स0 177/22 धारा 489(A)/489(B)/489(C)/489(D) पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है ।
अभियुक्त रवि कुमार उपरोक्त से नकली नोटो के सम्बन्ध मे गहनता से पूछताछ की गयी तो बताया मेरी मठिया कालौनी थाना क्षेत्र रोजा मे मोबाईल व फोटोस्टेट की दुकान है जहाँ पर कलर प्रिन्टर से मै 500-500 के असली नोटो की फोटोकॉपी कर नकली नोट छाप लेता हूं तथा पेपर कटर ब्लेड स्केल की मदत से कटिंग करके हुबहु असली की तरह तैयार करता हूँ । जिन्हे हल्का अंधेरा होने पर भीड–भाड वाली शराब की दुकान, सब्जी की दुकान, परचून की दुकान पर कुछ सामान लेकर छुट्टा करा लेता हूँ पूर्व मे जाली नोटो को मार्केट मे चला चुका हूँ इन्ही नकली नोटो को मार्केट मे चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता हूँ ।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर