श्रावस्ती। गरजा बाबा का बुलडोजर, तलाब की जमीन पर अवैध निर्माण कर बने मकान पर चला बाबा का बुलडोजर।
श्रावस्ती। यूपी के जनपद श्रावस्ती में बाबा का बुलडोजर तेजी से चल रहा है अभी कुछ दिन पहले बुलडोजर ने जिला मुख्यालय भिनगा और इकौना कस्बा में बाबा का बुलडोजर अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर चला और इसके बाद आज जमुनहा के मल्हीपुर कला के मजरा संकल्पा कला में तालाब पर बने अवैध मकान पर बाबा का बुलडोजर चला और मकान को धराशाई कर दिया गया। उप जिलाधिकारी सौरभ शुक्ला के आदेश पर तहसीलदार शुभम तिवारी व राजस्व निरीक्षण और कर्मचारियों की मौजूदगी में तालाब और नवीन प्रति ग्राम सभा से अवैध निर्माण बुलडोजर लगाकर हटवाया गया।
आपको बता दें तहसील जमुनहा के ग्राम पंचायत मल्हीपुर कला के मजरा संकल्पा कला में तालाब पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया था। उप जिला अधिकारी चौमुंहा सौरव शुक्ला के आदेश पर राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और बुलडोजर लगाकर अवैध निर्माण हुआ नवीन प्रति ग्राम समाज जमीन को कबजा मुक्त करवाया गया। वहीं इस मामले में उप जिलाधिकारी जमुनहा सौरभ शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के अनुपालन में सरकारी जमीन तालाब चक मार्ग नवीन परती खाद गड्ढा व आरक्षित जगह और चारा का को दबंगों से कब्जा मुक्त कराया जाएगा तथा सरकार के आदेशों का अनुपालन किया जाएगा इस संबंध में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
सर्वजीत सिंह
Initiate News Agency (INA), श्रावस्ती यूपी