देवबंद। मेले का हुआ समापन, मेले के समापन अवसर पर जादूगर वी सम्राट ने दिखाए जादू के शानदार करतब
........... समापन कार्यक्रम में वक्ताओं ने की मेला कमेटी की प्रशंसा
देवबंद। विगत 14 अप्रेल से चल रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध मेले का बीती रात समारोह पूर्वक समापन हो गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध जादूगर वी सम्राट ने अपने शानदार करतब दिखाकर दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया। समापन समारोह मेे मेले को भव्य रूप से आयोजित करने वाले पालिका कर्मियों को सम्मानित किया गया।
![]() |
मेले के समापन समारोह में अपने जादू के करतब दिखाते जादूगर वी सम्राट |
बीती रात मेला पण्डाल में आयोजित समापन समारोह में देश के प्रसिद्ध जादूगर वी सम्राट ने अपने एक से बढकर एक जादू के करतब दिखाकर दर्शकों का भरपुर मनोरंजन किया। समारोह का उदघाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी विनोद कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने मेला चैयरमेन और मेला कमेटी की प्रंशसा करते हुए कहा कि बहुत समय बाद इतना अच्छा मेला मेला चैयरमेन मनोज सिंघल और मेला कमेटी द्वारा आयोजित कराया गया है। वक्ताओं ने कहा कि निश्चित रूप से अच्छे सुसज्जित और भव्य मेले के लिए पूरी मेला कमेटी बधाई की पात्र है इस बार मेला एक महीने का था। मेला पण्डाल में एक से बढकर एक शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये जिनका क्षेत्र के लोगों ने जमकर आनंद उठाया। व्यवस्था भी उच्च स्तर की रही और एक महीने की लम्बी अवधि में मेले में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही हुई। क्षेत्र के लोगांे ने परिवार सहित मेले का जमकर लुत्फ लिया। वक्ताओं ने कहा कि यह मेला साज सज्जा भव्यता आकर्षक झूलों खेंल तमाशों और अच्छी कानून व्यवस्था के चलते हमेशा याद रखा जाएगा। समापन समारोह के दौरान अशोक गुप्ता, विनोद गुप्ता, सुरेन्द्र पाल सिंह एडवोकेट, चैधरी ओमपाल सिंह, राजकुमार जाटव, राजीव गुप्ता, सलीम कुरैशी, विवेक तायल, आनंद वर्मा, पवन धीमान, नितिन गुप्ता, प्रेम कुश्यप, सुधीर गर्ग आदि सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समापन अवसर पर अतिथियों व मेले को आयोजित करने में रात दिन मेहनत करने वाले पालिका कर्मियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मेला चैयरमेन मनोज सिंघल और उनकी कमेटी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद