मिश्रित\सीतापुर। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर पांच पांच हजार रुपए की वसूली।
मिश्रित\सीतापुर। मिश्रित की ग्राम पंचायत देहात के मजरा कालिका पुरवा निवासी सत्यपाल सिंह ने प्रभारी निरीक्षक को दिया शिकायती पत्र। सत्यपाल सिंह पुत्र चंद्र कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है। गांव के ही निवासी सचिन शर्मा पुत्र सियाराम शर्मा मोबाइल नंबर 73 55055 399 बैंक खाता संख्या 6882 10001137 आईएफएससी कोड बीकेआईडी 000 68 42 पर आरोप लगाया है । कि सचिन शर्मा अपने को श्रम विभाग में सेवारत बता कर दर्जनों गांव के ग्रामीणो से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर पांच पांच हजार रुपए की धनराशि सुविधा शुल्क के नाम पर वसूल की है।
ग्रामीण सत्यपाल सिंह , नीलम सिंह , राम सिंह , शिव गोविंद सिंह , गुड़िया मिर्जापुर , रमेश शुक्ला , खुशबू सिंह अंबाघाट , रूबी सिंह , सरोजिनी कैमहरा , अनुज कुमार सिंह , रजनी मिश्रित , सविता सिंह मिश्रित , रामकली बीहटगौण ,अतुल सिंह कैमहरा , सूरज सिंह मिश्रित , सहित लग भग 16 ग्रामीणों से पांच , पांच हजार रुपए की धनराशि वसूल की है । सभी ग्रामीणों ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है
संदीप चौरसिया
Initiate News Agency (INA), तहसील मिश्रिख, सीतापुर