कन्नौज। भांजे से किसी बात पर गुस्सा मामा ने भांजे को कुल्हाड़ी से काट डाला, भांजे की मौके पर ही मौत।
कन्नौज। भांजे ने किसी बात पर गुस्सा होकर मामा से गालीगलौज की तो उसने कुल्हाड़ी से भांजे को काट डाला। सिर पर गहरे वार होने से 32 वर्षीय भांजे की मौके पर ही मौत हो गयी। भांजे की हत्या के बाद कंस बना मामा कुल्हाड़ी लेकर कोतवाली पहुंच गया और खुद को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
![]() |
प्रशांत वर्मा (एसपी कन्नौज) |
रिश्तों में हत्या का यह मामला कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्रान्तर्गत दरियाउ नगला गांव का है। मैनपुरी में रहने वाला 32 वर्षीय सुनील कुछ दिन पहले यहां स्थित अपने मामा सूरज के घर आया था। देर उसकी किसी हरकत से नाराज होकर मामा ने समझाने के लिये कमरे में बुलाया। कमरे में बातचीत के दौरान सुनील ने रिश्तों की मर्यादा को आक पर रखते हुये मामा से गालीगलौज कर दी। बताते हैं इसी से आक्रोशित मामा सूरज घर मे रखी कुल्हाड़ी उठा लाया और भांजे पर वार करने शुरू कर दिये। अचानक हुये हमले में सुनील सम्हल नही सका और थोड़ी देर में ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। सिर में जोरदार प्रहार से गहरे घाव होने व ज्यादा खून बह जाने के चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। भांजे की हत्या के बाद मामा कुल्हाड़ी लेकर सौरिख थांर पहुंचा और हत्या की बात बताते हुये खुद को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसपी ने हत्या के मामले की जानकारी देते हुये आरोपी सरेंडर करने बात कही है। पुलिस यह जानने की कोशिश भी कर रही है कि दोनो के बीच ऐसी क्या बात हो गयी जो मामा ने अपने भांजे का कत्ल तक करने से गुरेज नही किया।
रहीश खान
Initiate News Agency (INA), कन्नौज