बिजनौर। धामपुर नूरपुर मार्ग पर बाइक सवार को रोडवेज ने मारी टक्कर बाइक सवार सारिक की मौत।
बिजनौर। धामपुर नूरपुर मार्ग पर सरकथल माधो निवासी शारिक अंसारी नींदडू सेअपने घर सरक थल माधो जा रहा था तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने शारिक अंसारी की बाइक में टक्कर मार दी जिससे शारिक अंसारी की दर्दनाक मौत हो गई वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया राहगीरों ने बस का नंबर नोट कर लिया है पुलिस ने बस चालक के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
सारिक के पिता मोहम्मद हारीश ने बताया सारिक मेरा बड़ा पुत्र है और नींदडू से अपने घर की ओर जा रहा था तभी तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिसे नीदडू चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सारिक को धामपुर सीएससी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद सारिक को मृत घोषित कर दिया।
दिनेश कुमार प्रजापति
Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर