नालंदा\बिहार। अपहरण कर मजदूर की पिट पिट कर हत्या।
नालंदा\बिहार। अपराधियों के सामने पुलिस घुटने टेक चुकी है। तभी अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े किसी भी वारदात को आराम से अंजाम देकर निकल जाता है. एक ऐसा ही मामला सोहसराय थाना क्षेत्र के गल्ला पट्टी बाज़ार का है,जहां दिन के उजाले में काम कर रहे मजदूर की अपहरण कर निर्मम हत्या कर शव भागन बीघा ओपी क्षेत्र के कूट फैक्ट्री के पास झाड़ी से बरामद किया गया है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों को जिस चीज का अंदेशा था वही हुआ।
![]() |
चंचला देवी मृतक की पत्नी |
पुलिस अगर मामले को गंभीरता से अगर लेती तो शायद सत्येंद्र यादव की जान बच सकती थी लेकिन परिजनों की शिकायत के बाद भी उस मामले पर तरजीह नहीं दिया गया। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। गौरतलब है कि शर्मा यादव और उसका पुत्र संतोष यादव दिनदहाड़े मजदूरी कर रहे मजदूर को ज़बरदस्ती उठाकर ले गया. जहां के पास में लगे CCTV में क़ैद हो गया है. इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का कहना है कि आज से 6 माह पूर्व आरोपी शर्मा यादव के पत्नी की हत्या छह माह पूर्व में कर दी गई थी। जिसके प्रतिशोध में इनकी हत्या के नियत से मजदूरी करने के दौरान दो की संख्या में आए बदमाशों ने उठा ले गया और मौत के घाट उतार दिया।
ऋषिकेश
Initiate News Agency (INA), नालंदा, बिहार