देवबंद। रंजिश के चलते गाडी में तोडफोड व जानलेवा हमला, तीन व्यक्तियों पर लगाया आरोप
.......... पीडित ने कोतवाली में दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी
देवबंद। रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने अपने क्षेत्र के व्यक्ति पर दो साथियों सहित जानलेवा हमला करने गाड़ी के शीशे तोड़ देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
![]() |
हमले के बाद गाडी का टूटा शीशा दिखाता पीडित |
कोतवाली क्षेत्र के गांव साल्हापुर निवासी आलोक पुत्र मेहर सिंह ने बताया कि वह जीटी रोड पर सब्जी मंडी के निकट एक बैंकट हॉल बना रहा है इसके चलते इसी क्षेत्र का एक व्यक्ति उससे रंजिश रखता है। पीड़ित का आरोप है कि वह बीती रात अपनी बुआ के यहंा गांव तल्हेड़ी बुजुर्ग जा रहा था । इसी दौरान रास्ते मे आरोपी व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ ओवरटेक कर अपनी कार को उसी कार के सामने खड़ा कर दिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए तथा उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। पीड़ित का यह भी आरोप है कि आरोपी ने अपने साथियों सहित उस पर तमंचे से जान लेने की नियत से फायर किया जिसमे वह बाल-बाल बच गया। आलोक ने बताया कि अपनी जान बचाने के लिए उसने वहा से भाग कर गांव में शरण ली जहा उसके शोर पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आरोपी अपने आप को घिरते देख उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। पीड़ित ने आरोपी पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप भी लगाया है और आरोपी से अपने परिवार को जान माल का खतरा बताया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद