Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बिजनौर। विश्वशघात

    बिजनौर। 19 अप्रैल को प्रेमी नाना द्वारा अपहरण की गई एक माह की बच्ची को पुलिस ने नाना की प्रेमिका से बरामद कर लिया है।बच्ची को पाकर पीड़ित परिजनो ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। और पीड़ित परिजन काफी खुश दिखाई दिए।

    धर्मवीर सिंह एसपी बिजनौर

    गौरतलब है कि नगीना निवासी जफर खुशबू नाम की महिला से बेहद प्रेम करता था खुशबू के कोई संतान नही थी तभी जफर ने उसे बच्चा देने की बात कही और कलयुगी जफर ने नगीना जाकर अपनी ही एक महीने की धेवती का अपहरण कर लिया और अपनी प्रेमिका खुशबू को 50 हजार में बेच दिया जिसमें 10 हजार की रकम तुरंत मिल गयी और बाकी बची रकम एक माह देने की बात कही गयी। तभी से बिहार के कटिहार निवासी प्रेमिका खुशबू बच्ची लेकर फरार चल रही थी जिसे आज पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया और मासूम बच्ची को भी बरामद कर लिया है बरामद की गई बच्ची को उनके परिजन को सौंप दिया है। बच्ची को पकड़ पीड़ित परिजन काफी खुश दिखाई दिए और पुलिस का आभार व्यक्त किया। घटना शामिल सभी को जेल भेज दिया गया है।

     दिनेश कुमार प्रजापति 

    Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.