सीतापुर। आंधी-पानी ने मचाई आफत , प्रचंड गर्मी से मिली राहत।
सीतापुर। आज दोपहर समूचे जनपद में आई तेज आंधी और पानी से जहां लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है । और मौशम सुहाना हो गया है । वहीं जगह-जगह सड़कों व बिजली के खम्भों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया है । बिद्युत आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप्प हो गई है । तेज आंधी ने कच्चे आम की फसल को भी चौपट कर दिया है । जिससे किसानों के साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया है । बीती रात से आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी प्रचंड गर्मी से राहत मिली है ।
दोपहर करीब 11 बजे के लग भग तेज धूल भरी आंधी शुरू हो गई। और वातावरण में अंधेरा छा गया । आंधी इतनी तेज थी । कि जगह-जगह बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए। सड़कों व बिद्युत खम्भों पर पेड़ गिरने से खम्भे टूट गए है। जिससे समूचे जनपद में यातायात प्रभावित हो गया है। और बिजली ब्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है। हालांकि वन विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी यातायात और विद्युत ब्यवस्था बहाल करने का प्रयास कर रहे है।
शाबान अली
Initiate News Agency (INA), तम्बौर/सीतापुर