सम्भल। धूमधाम से मनाया गया जश्ने वारिस ए पाक।
सम्भल। एक दिवसीय जश्ने वारिस ए पाक उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें दूरदराज से बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया।अंत मे मुल्क की तरक्की को दुआ की गई।
![]() |
वसी वारसी, आयोजक |
सम्भल आदमपुर मार्ग ग्राम हाजीपुर में गुलामाने सरकार वारिस पाक के तत्वावधान में एक दिवसीय जश्ने वारिस ए पाक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तिलावते कुरान ए करीम व महफिले मिलाद पाक के साथ हुआ बाद में महफिले समा का आयोजन किया गया।
जिसमें डॉक्टर फहीम वारसी कव्वाल ने सूफियाना कलाम पेश कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर हुजूर सरकार आलम पनाह वारिस ए पाक के कुल की रस्म अदा की गई। मुल्क में अमन शांति व भाईचारे के लिए दुआ की गई। जश्न के समापन के बाद सभी को तबर्रुक का वितरण किया गया।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल