Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बिजनौर। शादी समारोह में चले डंडे

     बिजनौर। थाना मंडावली क्षेत्र के गांव जटपुरा बोंडा में एक शादी समारोह में दावत को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में मारपीट जमकर चले लाठी-डंडे व तलवारें। झगड़े ने काफी विकराल रूप ले लिया जिसमें पहले पक्ष में इरफान लतीफ आदि और दूसरे पक्ष की ओर से अफसाना जावेद शहीद एक महिला सहित कुल 5 लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची थाना मंडावली पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु समीपुर अस्पताल भिजवाया है। 

    आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना मंडावली के ग्राम जटपुरा बोंडा का जहां पर गुरुवार की शाम लगभग  एक शादी समारोह में दावत को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में मारपीट हो गई जहां दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और तलवारें चली । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जटपुरा बोंडा में गुरुवार को सरफराज की लड़की की शादी थी जिसमें अली हसन को भी दावत दी गई थी। इस बात को लेकर दूसरे पक्ष वाले नाराज हो गए कि तुमने अली हसन को दावत क्यों दी है इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गहमागहमी हो गई कुछ समय बाद गाली गलौज व लाठी-डंडे और तलवारें चली। झगड़े ने काफी विकराल रूप ले लिया जिसमें पहले पक्ष में इरफान लतीफ आदि और दूसरे पक्ष की ओर से अफसाना जावेद शहीद एक महिला सहित कुल 5 लोग घायल हो गए। 


    मौके पर पहुंची थाना मंडावली पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु समीपुर अस्पताल भिजवाया है मंडावली थाना प्रभारी नरेंद्र गौड़ ने बताया कि दोनों पक्षों के 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिसमें 151 में कार्रवाई की गई है अभी तक दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है जैसे ही तहरीर मिलेगी तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।

    दिनेश कुमार प्रजापति 

    Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.