कानपुर। लाउडस्पीकर से संबंधित किसी पुलिस अधिकारी से भिड़ने के बजाएं मुझसे संपर्क करें-शहर काजी कानपुर
कानपुर। लाउडस्पीकर के संबंध में शहर काजी कानपुर की अध्यक्षता में रजवी रोड स्थित मदरसा अहसनुल मदारिस जदीद मे मीटिंग हुई जिसमें शहर काजी कानपुर मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने कहा कि लाउडस्पीकर के संबंध में किसी उलझन में ना पड़े कोई पुलिस के अधिकारी या कर्मचारी अगर आप की मस्जिद में लाउडस्पीकर के मसले पर पहुंचते हैं तो ससम्मान लाउडिस्पीकर की ध्वनि लिमिट चेक करा दें अन्य किसी भी तरह के बहसो मुबाहिसे और तकरार में ना पड़े उच्च अधिकारियों से संपर्क में हूं किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर पुलिस से भिड़ने की बजाय मुझसे संपर्क करें।
नायब शहर क़ाज़ी कारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करना हर भारतीय नागरिक का सर्वप्रिय कर्तव्य है हर हाल में इस जिम्मेदारी को निभाएं साथ ही कहा कि सही जानकारी के लिए शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही के कार्यालय से संपर्क करें मुकम्मल तौर पर आपकी रहनुमाई की जाएगी मौके पर मौजूद महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि शहर के कई हिस्सों से मस्जिदों के इमाम ने इस संबंध में शिकायत की है कि पुलिस द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है जिस पर विचार किया जा रहा है और इमामो को जागरूक करने की मुहिम चलाई जा रही है बहुत जल्द इसका अच्छा परिणाम सामने आएगा इस मौके पर मुख्य रूप से शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही उनके नायब कारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी मुफ्ती रफी अहमद निजामी महामंत्री महबूब आलम खान हाफिज ताहिर नय्यर साबरी मौलाना मोहम्मद फैजान रजा मौलाना मोहम्मद रजी अमजदी हाफिज मुजक्किर अली पीर शौकत उल इस्लाम मैनेजर हाशिम कुरैशी इस्लाम खान चिश्ती मो सलमान आदि मौजूद रहें।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर