शाहजहाँपुर। डीएम के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा।
शाहजहाँपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधयों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं, अपूर्ण विकास कार्यो तथा बिजली पानी सड़क, स्वास्थ्य सम्बन्धित वार्ता की। सासंद अरूण कुमार सागर ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी जा रही सड़कों की अव्यवस्था का मुद्दा उठाया। पुवायां के विधायक चेतराम ने बताया कि भैंसी नदी पर बन रहे पुल पर रोजाना लग रहे जाम, चक रोड कब्जा, मिट्टी का अवैध खनन इत्यादि सम्बन्धी अपने क्षेत्र की समस्याओं को जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह के समक्ष रखा, ददरौल के विधायक मानवेन्द्र सिंह ने राशन व बिजली तथा तहसील से जुड़ी हुयी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया, जलालाबाद विधयक हरिप्रकाश वर्मा ने पशु अस्पतालों में गंदगी तथा जल विभाग की बंद पड़ी पुरानी पानी की टंकियों की शिकायत की। कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह (प्रिंस) द्वारा गोवंश व गौशाला से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही कुछ समस्याओं का निस्तारण करा दिया गया तथा अन्य समस्याओं की जांच कर सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिये।
बैठक में सांसद अरूण सागर, विधायक ददरौल मानवेन्द्र सिंह, विधायक पुवायां चेतराम, विधायक कटरा वीर विक्रम सिंह, विधायक जलालाबाद हरि प्रकाश वर्मा, एमएलसी सुधीर गुप्ता, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, तिलहर विधायका सलोनाराम कुशवाह के प्रतिनिधि व अपर जिलाधिकारी प्रशासक राम सेवक द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर