कानपुर। अखिल भारतीय महापौर परिषद के सम्मेलन का समापन हुआ।
कानपुर। आज अखिल भारतीय महापौर परिषद के सम्मेलन का समापन हुआ । दो दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । प्रमिला सभागार में आयोजित इस समारोह में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला सहित देश के कई शहरों के महापौर ने शिरकत की।
समापन समारोह में का अतिथियों ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। सम्मेलन के दौरान राज्यों में महापौर के चुनाव की प्रक्रिया अलग को खत्म करने की मांग के साथ जनता से सीधे निर्वाचन की मांग की । साथ ही 74 वें संविधान संशोधन को लागू करने पर भी चर्चा की । देश के अलग-अलग हिस्सों से आए महापौर ने अपने अनुभव साझा किए तथा नगर निगम को चलाने में आने वाली दिक्कतों पर भी चर्चा की।
मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी शहर के विकास के लिए नगर निगम पर बड़ी जिम्मेदारी होती है । ऐसे में महापौर और पार्षद अपने विजन से शहर को विकास के रास्ते पर ले जाते है इस दौरान उन्होंने कई गंभीर मुद्दों पर भी प्रकाश डाला।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर