बलिया। आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी अनूप पांडेय के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों के कुकृत्यों के विरोध में पत्रक सौंपा।
बलिया। प्रदेश के पुलिस कर्मियों ने जिस तरह अपने पद का दुरूपयोग किया है, ऐसे तमाम पुलिस कर्मीयों के घरों पर भी बुलडोजर चलवाकर सीएम जनता में सद्भावना का संदेश दिजीए।
आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी अनूप पांडेय के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री को ललित पुर और चंदौली जिले में पुलिस कर्मियों के कुकृत्यों के विरोध में पत्रक सौंपने के बाद प्रभारी पांडेय ने बताया कि प्रदेश के पुलिस कर्मीयो ने जिस तरह अपने पद का दुरूपयोग किया है, ऐसे तमाम पुलिस कर्मीयों के घरों पर भी बुलडोजर चलवाकर सीएम जनता में सद्भावना का संदेश दिजीए। अन्यथा आम आदमी पार्टी सड़क से सदन तक इस घृणित कार्य का विरोध करेगी।
अनुप पांडे नेता आम आदमी पार्टी
इस मौके पर डा. प्रदीप कुमार, राजेश सिंह, अजय राय, दिलीप सिंह, अश्विनी गिरी, सुशांत राज भारत, संजय तिवारी, पुतुल, विक्रमा अंबेडकर, आशीष गिरी, रणविजय, अशोक गुप्ता ,लक्ष्मण सेगर, राजकुमार गुप्ता ,टाइगर व्यास, गौशल आजम, संत प्रकाश, आशुतोष पाठक, राजू राजभर, श्रवण राजभर ,अमित राजभर, विजय, सुजीत राजभर अजंनी राजभर, राजकुमार जायसवाल, वब्लू राजभर आदि मौजूद रहे।
सैय्यद आसिफ़ हुसैन जै़दी
Initiate News Agency (INA), बलिया