Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, जीवन को सही दिशा में ले जाने के लिए कथा का श्रवण अवश्य करें: तिवारी

    देवबंद। नगर के रेलवे रोड स्थित कैलाशपुरम कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास आचार्य प. विनय प्रकाश तिवारी ने कथा वाचन करते हुऐ कहा कि जीवन को सही दिशा देने के लिए कथा जरुर सुनना चाहिये क्योंकि इस सत्संग के गलियारे मे ही मानव मात्र का परिचय मिलता है। कहा कि जीवन मे संशय जीवात्मा को दिशा हीन कर देता है और भागवत कथा मानव को महा मानव बनाने का काम करती है।

    कथा वाचक से आर्शिवाद लेते पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा

    तिवारी ने कहा कि आज कथा पंडाल मे वर्षा भी हुई जो सफलता की सूचना है यह कथा जब कोई पुण्य पुंज उदय होता है  तब इसको कहने और सुनने को प्राप्त होता है इस कथा मे पूरी मानव जाति के हर प्रश्नो के उत्तर है। कथा के दौरान पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने पहुँचकर गुरूजी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा की इस कथा को सुनने से सभी के दुःख दूर हो जाते है भगवान की भक्ति करने के लिए प्रेरित करती है। कथा आयोजकों की और से राघव लखनपाल शर्मा को भगवान कृष्ण की प्रतिमा भंट की गई। 

    कथा का श्रवण करते श्रद्धालूगण 

    कथा में मुख्य रूप से दीपक वर्मा, लक्की वर्मा, नितिन गुप्ता, अंशुल वर्मा, संदीप वर्मा, मोहित कुमार, अर्जुन वर्मा, अजय सौरभ, विक्रांत शर्मा, नीना वर्मा, कविता वर्मा, संध्या गुप्ता, प्रीति गर्ग,दर्शना, सीमा वर्मा आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु महिला एवं बच्चे शामिल रहे

    शिबली इकबाल

    Initiate News Agency (INA), देवबंद

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.