देवबंद। श्री त्रिपुर माँ बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में स्थानीय कवि सम्मेलन मुशायरा का किया गया आयोजन
........... हिंदी भी हमारी है उर्दू भी हमारी है: जिगर देवबंदी
देवबंद। श्री त्रिपुर माँ बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की श्रंखला में सोमवार को स्थानीय कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन किया गया। मुशायरा व कवि सम्मेलन में शायरों, कवियों और कवित्रियों ने अपने कविता पाठ एंव रचनाऐं सुनाकर दर्शकों जमकर गुदगुदाया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सभासद मोहम्मद आकिल द्वारा फीता काटकर, शमा रोशन समाजसेवी नजम हाशमी ने और दीप प्रज्ज्वलित समाजसेवी नीरज कंसल द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी नौशाद कुरैशी ने तथा संचालन जिगर देवबन्दी द्वारा किया गया।
![]() |
कार्यक्रम में कोतवाल प्रभाकर कैन्तुरा को सम्मानित करते अतिथि |
कार्यक्रम का आरम्भ नाते पाक और सरस्वती वंदना से हुआ । मुशायरे में अपना कलाम पेश करते हुए शायर चाँद देवबन्दी ने पढ़ा नजर को मिल गया मेरी तुम्हारी दीद का तोहफा, खुदा से और क्या मांगू भला मैं ईद का तोहफा। पानीपत से आयी शायरा सोनिया सोनम अक्स ने सुनाया कि लगता है जैसे घुल गयी लफ्जों की चाशनी, शैदाई जब से हम हुए उर्दू जबान के। जिगर देवबन्दी ने सुनाया कि फूल भी हमारे खुशबु भी हमारी है, हिंदी भी हमारी है उर्दू भी हमारी है। राशिद कमाल ने अपना शायर पेश करते हुऐ सुनाया कि एक मेरी आँख गीता दूसरी कुरआन है, जान से प्यारा हमें ये अपना हिंदुस्तान है। डॉ सलमान दिलकश ने सुनाया कि इसी में सुबह गुजारूं इसी में शाम करूँ, तेरे ख्याल से निकलूं तो कोई काम करू। अम्बाला से आयी शायरा अंजली सिफर ने सुनाया कि हर इल्म ये दुश्मन को आसाँ है मेरे घर में, हर आग को मजहब की चिंगारी से बढ़काना। गाजियाबाद से आयी प्रतिभा प्रीत ने सुनाया कि सुकुते शाम से दिल दुःख रहा है कि अब आराम से दिल रहा है, वो जो कल तक सुकुने जिन्दगी था अब उसके नाम से दिल दुःख रहा है।
![]() |
कवि सम्मेलन व मुशायरा में अपना कलाम पेश करते कवि व शायर |
लुधियाना से आयी शायरा राखी वशिष्ठ खन्ना ने हाल ए दिल सुनाया कि राखी सुनाए हाल किसे इस जहान में, दिल को मिले सकून कलमकार हो गए। कार्यक्रम में नफीस अहमद नफीस, सुहैल देवबन्दी, नईम अख्तर, जाहिद दिलबर, मिर्जा असजद आलम आदि ने भी अपना कविता पाठ एंव शायर सुनाकर लोगों को पुरी रात गुदगुदाया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा, नीरज कंसल, नौशाद कुरैशी, एड रितेश बंसल, सय्यद हारिस, डॉ राव आमिर, नजम हाशमी, दीपक गर्ग, माजिद कुरैशी, साजिद अली, मोहम्मद शौकीन, मोहनलाल कोरी, खुशनसीब खान, मुस्तकीम मलिक आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ठाकुर सुरेन्द्रपाल सिंह, अमित धीमान, जीशान नजमी, सुधीर भारद्वाज, नन्दीश भारद्वाज, बलबीर सैनी, अजित कश्यप, आसिफ सागर मूसा चैधरी, अंकित जैन, साजिद खान, अफजाल सिद्दीकी, डॉ शाहनवाज, तहसीन कुरैशी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संयोजक इकराम अंसारी ने सभी आंगतुको का आभार व्यक्त किया।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद